जौनपुर। राजकीय मेडिकल कालेज बनाने के लिए सिद्दीकपुर में चल रहा निर्माण कार्य तेज हो गया है। इसे और गति देने के लिए कार्यदायी संस्था ने मशीनों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। लगातार घाटे के कारण कताई मिल को बंद कर दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 25 सितंबर 2014 को इसी स्थान पर राजकीय मेडिकल कालेज बनाने के लिए शिलान्यास किया। चार अप्रैल से शुरू हुए 554.16 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कालेज का काम दिनो-दिन गति पकड़ रहा है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम की आजमगढ़ इकाई ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए ले आउट का काम पूर्ण कर लिया। साथ ही नींव डालने के लिए कताई मिल क्षेत्र में भूमि को चिह्नित भी कर दिया। इसके लिए राजकीय मेडिकल कालेज के आधे क्षेत्रफल में छोटे-छोटे पावा तैयार करा दिया गया है। निर्माण कार्य के दौरान पानी की व्यवस्था के लिए मंगलवार को बो¨रग भी की गई। सुपरवाइजर नायब ¨सह की देखरेख में कामकाज चल रहा है। काम को गति देने के लिए प्लाट बैठाने का निर्णय कार्यदायी संस्था ने लिया है। इसके लिए बाहर से मशीनों को मंगाया गया है। 51 हेक्टेयर में बनेगा मेडिकल कालेज राजकीय मेडकिल कालेज 51 हेक्टेयर में बनाया जाना है। इसके लिए भूमि की पैमाइश भी कर ली गई है। शासन स्तर से दो वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के फरमान के बाद कार्यदायी संस्था ने भी तेजी दिखाना शुरू कर दिया है। इसका परिणाम भी दिखने लगा है। कार्यदायी संस्था छह माह के कार्य को दो माह में ही पूर्ण कराने की तैयारी कर काम करा रही है।
