जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चहारसू के निकट चौरामाता मन्दिर से माता का आभूषण की चोरी का कोतवाली, जफराबाद व क्राइम ब्रान्च ने संयुक्त रूप से खुलासा करते हुए सरगना सहित आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि 11 अप्रैल को चहारसू स्थित चौरा मन्दिर से हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर खुलासे के लिए लगाया गया था। इस गिरोह का मुखिया सलीम निवासी जफराबाद पर विभिन्न थानों में 21 मुकदमें दर्ज है। पकड़े गये अभियुक्तों में शहजादे नेवढिया, राहुल निवासी शहर कोतवाली, विनोद कुमार निवासी बक्शा, हारून निवासी बदलापुर तथा जुम्मन निवासी मछलीशहर तथा राकेश कुमार निवासी मडि़याहूं को चांदी का मुकुट, मुखौटा, 50 हजार का रिचार्ज कूपन, परचून की दुकान का चोरी का माल, 31 हजार नकद बरामद किया गया है। इनके खिलाफ चोरी व लूट के आधा दर्जन मुकदमंे दर्ज है। ये सभी दिन में रिक्शा चलाते है और रेकी करते है। रात में सेध लगाकर अथवा ताला तोड़कर चोरी करते है।
