जौनपुर विधायक नदीम जावेद जी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की फ्लाई ओवर कांग्रेस के समय में उनके प्रयास से पास हुआ था और एक जनप्रतिनिधि झूटी वाहा वाही लूटने का प्रयास कर रहे है जौनपुर की जनता उसको भली भाती जानती है। बहुत जल्द जौनपुर शहर की सारी सड़के और गलिया चमचमाएन्गी। जवाहर लाल नेहरू शहर नवीनीकरण योजना के तहत पूर्व कांग्रेस की सरकार में स्वीकृत धन की वजह से जल्द कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
