जौनपुर। आज जिला योजना की बैठक में उस समय गहमा गहमी हो गयी जब मुंगराबादशाहपुर की भाजपा विधायक सीमा द्विवेदी ने लोहिया ग्राम के चयन में अधिकारियों पर भेदभाव लगान शुरू किया। सीमा का अरोप है कि अधिकारियों ने मेरे विधान सभा क्षेत्र में मात्र एक गांव का चयन लोहिया ग्राम के तहत किया है। सदर विधान सभा क्षेत्र में एक भी गांव को नही किया है जब कि सात विधान सभा क्षेत्रो में जिसके विधायक सपा के है वहां चार पांच गांवो को लोहिया ग्राम के लिए चयनित किया गया है। इस मामले पर अधिकारी तो चुप्पी साधे रहे । अधिकारियों के बचाव में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव बोल पड़े जिस पर सीमा ने साफ कहा कि जब मंत्री ही गलत कार्यो को प्रश्रय दे रहा तो अधिकारी कैसे निष्पक्ष कार्य करेगे। सीमा ने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पहले अधिकारियों को निष्पक्ष होकर लोहिया ग्राम के चयन आदेश अधिकारियों को दे चुके है। उसका अनुपालन न कराकर आप उस पर पर्दा डालने का कार्य कर रहे है।
