'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Sunday, 19 April 2015

पूविवि में हुई युवा संसद प्रतियोगिता

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में 12वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डा. केपी सिंह, विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के नामित समन्वयक डा. के. वेंकटशन, डा. राजमणि मिश्रा एवं अध्यक्ष प्रो. डीडी दूबे रहे। युवा संसद की कार्यवाही प्रारम्भ होने पर स्पीकर बनी अनम बेग ने सदन सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया। सेक्रेटरी जनरल दिव्या सेठी द्वारा नवनिर्वाचित सांसद अमर भारती एवं अभिशेक को शपथ ग्रहण दिलायी गयी। प्रश्नकाल की शुुरूआत करते हुए स्पीकर ने निवेदिता श्रीवास्तव को आमंत्रित किया। निवेदिता ने प्रश्न किया कि अब तक कितने केंद्रीय विश्वविद्यालय बने है और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय क्यों नहीं बनाया गया है? इसका जवाब देते हुए एचआरडी मंत्री बनी साधना गौतम ने कहा कि दश में कुल 42 केंद्रीय विश्वविद्यालय है और पूर्वांचल को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का कोई प्रस्ताव अभी तक मंत्रालय में नहीं आया है। प्रस्ताव आने पर मंत्रालय अवश्य विचार करेगा। सांसद बने पीयूष गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास मंत्री से देष में महिला लिंगानुपात के गिरते हुए स्तर के बारे में जानना चाहा। महिला एवं बाल विकास मंत्री बनी बबिता विष्वकर्मा ने संसद सदस्य को बताया कि 2001 से लेकर 2011 की जनगणना के आधार पर प्रति 100 महिलाओं पर पुरूषों की संख्या 106.0 से घटकर 105.6 हो गयी है। सांसद बने सचिन केसरवानी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से प्रश्न किया कि देश के लाखों युवा सिगरेट तम्बाकू जैसे मादक पदार्थों का सेवन कर रहे है तथा लोग सार्वजनिक स्थलों पर नषाखोरी करते एवं धूम्रपान करते दिखाई देते है। इस पर आपका मंत्रालय क्या कर रहा है? स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनी स्वाती श्रीवास्तव ने कहा कि 2003 की एक्ट संख्या 32 में सिगरेट और तम्बाकू आदि को बेचने और बनाने की षर्त रखी गयी है। प्रधानमंत्री की भूमिका में अमन कुमार ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय आपदा के रूप में हमारे खेतों पर बरसीं है। सांसद डा. केपी सिंह ने े कहा कि भविष्य के सांसद है समाज के लिए अभी से कार्य करना प्रारम्भ करें तथा आपके सकारात्मक गतिविधियों का लाभ समाज एवं देष के सामान्य नागरिक को भी मिले। संचालन कार्यक्रम के संयोजक डा. मानस पाण्डेय ने किया। डा. एके श्रीवास्तव, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. अमित वत्स सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *