'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 3 April 2015

तपिश के चलते बढ़ी दुश्वारियां


 
जौनपुर। तापमान में बढोत्तरी होने लगी है। इसके चलते गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। अब तपिश के कारण लोगो का घरो से निकलने में कठिनाइयां पैदा हो रही है। तापमान बढ़ रहा जिससे जनमानस व्याकुलता पैदा होने लगी है। इसकी वजह से पशु पक्षी भी बेहाल नजर आये। मौसम विज्ञानियो के अनुसार आसमान साफ रहने से चटक धूप के चलते जहा पारा लगातार चढ़ रहा है वहीं पछुआ हवा गला सुखकर प्यास को बढ़ा रही है। शुक्रवार को सवेरे 9 बजे तेज धूप ने धीरे धीरे अपना रंग दिखाना शुरू किया और दोपहर होते ही सूर्य की किरणें प्रखर होकर लोगो को झुलसाना शुरू कर दिया। तापमान में बढोत्तरी के चलते आदमी का एक पल चैन से काटना कठिन साबित हो गया। आवश्यक काम से बाहर निकले लोगो ने तौलिया, गमछा, टोपी लगाकर धूप से बचाव किया। तपिश में बढ़ात्तरी से न्यायालय आये न्यायालय आये वादकारियो व जिनके घर में वैवाहिक कार्यक्रम रहे उन्हे मुसीबत उठानी पड़ी। दोपहर में शहर के प्रमुख बाजारो में सन्नाटा छाया रहा।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *