'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 3 April 2015

केन्द्र सरकार मुस्लिम विरोधी: सीरत कमेटी

जौनपुर । मरकजी सीरत कमेटी के तत्वावधान में जुमा की नमाज के बाद अटाला मस्व्जिद पर भारत सरकार की सेण्ट्रल हज कमेटी के विरोध में सभा कर राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाप्रशासन को दिया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग जब हज यात्रा पर जाते है तो इस दौरान सउदी अरब कुर्बानी का रूपया जमा करना होता है। जिसके लिए समय दिया जाता है। लेकिन इस बार हज यात्रियों से कुर्बानी के नाम पर 600 रियाल भारत सरकार को पहले ही जमा करने को कहा गया है जो कि पूरी तरह से नाजायज है।जिसका हम विरोध करते है। डा0 शकील अहमद ने कहा कि केन्द्र सरकार का रवैया पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी है। हज यात्रियों की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाय। प्रदेश सरकार से मांग करते है मेरठ के हासिमपुरा में 1987 में हुए कत्लेआम पर निचली अदालत ने आरोपियों को बरी कर दिया। जिसकी अपील उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में किया जाय जिससे इंसाफ हो सके। अरशद करैशी ने कहा कि संघ व भाजपा द्वारा लगातार उन्मादी भाषण दिया जा रहा है। जिससे भारत की एकता व अखण्डता पर खतरा मंडरा रहा है। इस अवसवर पर जावेद महमूद, अब्दुल अहद, अनवारूल हक,नेयाज ताहिर शेखू, अनीस अहमद, कमालुद्दीन अंसारी, इरशाद अहमद, फिरोज अहमद, रेयाज आलम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *