भूकंप के आये तेज झटके के कारण जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के धरावं गांव में चार पक्के मकानो में दरारे आ गयी है। मकान में पड़ी दरारो को देखकर पूरे गांव के लोग दहसत में आ गये है।
शनिवार को आधे घंटे अतंराल पर जौनपुर मंे दो बार जलजला आया था। भूडोल के कारण पूर जनपद सिहर उठा था उसके बाद रविवार को भी भूकंप का झटका आने से जलालपुर थाना क्षेत्र के धरावं गांव में चार मकानो में मोटी मोटी दरारे आ गयी
जफराबाद प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को दिन में दो बार तथा रात्रि में एक बार आये भूकम्प की चर्चा अभी समाप्त नही हो पाई थी कि रविवार को सुबह लगभग पौने बारह बजे पुनः भूकम्प के झटके आने से क्षेत्रवासियों में भूकम्प आया, भूकम्प आया कहते हुए शोर मचने लगा और देखते ही देखते लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और भूकम्प का असर खत्म होने पर ही वे घरों में वापस लौटे। बताया जाता है कि इस भूकम्प के झटके के कारण नासही मोहल्ल के पप्पू सेठ, कल्लू सेठ, जूबेर माली, जलील माली, जग्गू माली के मकानों की दीवारे चिटक गयी। उधर शनिवार को रात्रि में पुनः भूकम्प के झटके आने की बात क्षेत्र में ऐसी फेली कि ककदीयान मोहल्ले के लोग भूकम्प के झटकों से बचने के लिए अपने-अपने घरों में ताले बन्द कर खेत में चल गये। रात्रि में एक बजे के बाद पड़ोस के जागरूक लोगों के बार-बार समझाने पर लोग अपने घरों में वापस लौटे।
