जौनपुर । जनपद के 40 परीक्षा केन्द्रों पर लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा रविवार को दो पालियों में अव्यवस्था के बीच संपन्न हुई। जिसमें हजारों परीक्षाथिर्यो ने परीक्षा विभिन्न कारणों से छोड़ दिया। परीक्षा छूटने पर केन्द्रों के बाहर मेले का दृश्य दिखायी देने लगा और शहर के प्रमुख मार्गो पर आवागमन ध्वस्त हो गया। जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। उक्त परीक्षा दो पालियो में पूर्वान्ह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11बजे तथा अपरान्ह ढाई से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की गई है। रात में दूर दराज से आये परीक्षार्थी रोडवेज, रेलवे स्टेशन तथा मंदिरों , होटलों व धर्मशालाओं में ठहरे हुए थे। सवेरे से ही शहर के विभिन्न सड़कों पर परीक्षार्थियों का रेला उमड़ पड़ा था। वे परीक्षा केन्द्र की तलाश में भटक रहे थे। रिक्शा और आटो वाले मनमानी किराया लेकर उन्हे निर्धारित केन्द्र तक पहुंचा रहे थे। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पेयजल और पंखे का अभाव बना रहा जिससे परीक्षार्थी पसीने से तरबतर दिखे। परीक्षा समाप्ति के बाद जब सभी एक साथ बाहर निकले तो पूरी सड़क जाम हो गयी। इससे लोग हलकान हुए। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जोनल मजिस्टेªट डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, डीएफओ एके सिंह, उपजिलाधिकारी केराकत सुशील लाल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मडियाहू रामकेश केन्द्रों का चक्रमण करते रहे। एक सबइंस्पेक्टर, चार आरक्षी प्रत्येक केन्द्र पर तैनात किये गये थे।
