जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यकर्ताओं का सम्मेलन एवं चिन्तन शिविर का आयोजन रविवार को नरग पालिका परिषद के मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भूमि अधिग्रहण बिल केन्द्र सरकार लाई है। वह किसान विरोधी व पूजीपतियों के हक में है। इस बिल से किसानों का लाभ होने वाला नहीं है। उन्होने कहा कि बेमौसम बरसात से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसानों का कृषि आधारित कर्ज माफ किया जाय और 6 माह का बिजली का बिल माफ किया जाय। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 मसूद अहमद ने कहा कि किसानों को मुआवजा प्रति हेक्टएयर 9 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाय। उन्होने कहा कि मोदी सरकार केवल झूठ बोलकर बनी है। इस सरकार में न तो किसानों का फायदा है और न आम नागरिकों का ही। राष्ट्रय सचिव शिवकरन सिंह, पूर्व विधायक सन्तोष मिश्र, रमाशंकर यादव मण्डल अध्यक्ष ने सम्बोधित किया। अन्त में जिलाध्यक्ष डा0 सत्येन्द्र सिंह की अगुवाई में मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर डा0 आलोक गुप्ता, अरमान आब्दी ने अपने सहसोगियों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण किया। संचालन राम आसरे विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर संजय सिह, शिव प्रकाश, राजंेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, सत्यदेव सिंह,रामजनक यादव, सुशीला यादव , फारूक अहमद मौजूद रहे।
