जौनपुर। जिला प्रशासन की तरफ से नगर में बुधवार को नजूल की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन से दर्जनों भवनों व गुमटियों को तोड़कर हटाया गया। इस अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देश पर तहसील के राजस्वकर्मी व नगर पालिका के कर्मियों को शहरी क्षेत्र के नजूल की भूमि को चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके तहत 11 बजे से अभियान चलाकर रोडवेज तिराहे व पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास दो घंटे तक अतिक्रमण को हटाया गया। इससे सकरी सड़कें और चौड़ी नजर आ रही थीं। इसके बाद भी इन्हीं राजस्वकर्मी व नगर पालिका कर्मियों की मदद से कचहरी रोड व सद्भावना पुल रोड पर लाल निशान लगाकर छोड़ दिया गया था। इसपर कल अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
इस मौके लेखपाल राम प्रताप सिह, संजय राय, विजय प्रताप श्रीवास्तव, विष्णु नारायण, सफाई निरीक्षक अरविद यादव आदि मौजूद रहे।
