जौनपुर । जिला अग्निशमन अधिकारी कृष्णकान्त ओझा ने बताया कि बुधवार को चैकिया स्थित जिला अग्निशमन स्थित कार्यालय से रैली निकाली गयी। उन्होने बताया कि आग से बचाव के लिए सुरक्षित जीवन शैली एवं प्रमाणित विद्युत उपकरण अपनाये, शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर जनता को आग से बचाव के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि बहुमंजिली भवनों में अग्नि सुरक्षा, घरों को आग से सुरक्षित रखने हेतु सावधानिया, आग लगने पर क्या करे- क्या न करे, आग लगने पर जनता के कर्तव्य, बिजली की आग, गैंस की आग, डीजल, पेट्रोल की आग से सुरक्षा एवं ग्रामिण क्षेत्र के लिए अग्नि निरोधक उपाय के प्रति पम्पलेट्स, हैण्डबिल के माध्यम से जनता के बीच वितरण कर जागरूक करते हुए अग्नि निरोधक जानकारी भी दी।
