जौनपुर। जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र स्थानीय बाजार में पिकअप की चपेट में आने से एफसीआई के एक बाबू की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 45 वर्षीय रामजी यादव निवासी रूई मण्डी गाजीपुर एफसीआई गोदाम बीरीबारी पर लिपिक पद पर कार्य थे। चन्दवक बाजार में वे किराये के मकान में रहते थे और वहीं जा रहे थे कि गुरूवार को दोपहर में वाराणसी से आजमगढ़ जा रही पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। बाजार वासी आननफानन में उठाकर बीरीबारी अस्पताल ले गये जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।