जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में कोटे की दुकान को लेकर हुई बैठक में सोमवार को ग्रामीणों ने एडीओ आईएसपी व सेक्रेटरी को पीट दिया। अधिकारियों को पिटता देखकर सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान भाग खड़े हुए। वहीं अन्य जगह पर हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए।
बरसठी के आदमपुर गांव में कोटे की दुकान को लेकर बैठक थी। बैठक दोपहर बाद शुरू हुई। दुकान के लिए पांच लोग संदीप सिंह , बच्चन यादव, सुरेंद्र ¨बद, ओंकार रावत व महेश प्रजापति आवेदन किए थे। बैठक तहसीलदार की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी एडीओ आईएसवी राधेश्याम सिंह की देखरेख में होनी थी। मगर तहसीलदार मौके पर नहीं पहुंचे। पांचों आवेदको की ओर से गांव की जनता अलग-अलग खड़ी हो गई। जब गिनती शुरू हुई तो एक आवेदक ने उपस्थित अधिकारी से कहा जिसके पास पहचान पत्र होगा वही गांव का निवासी माना जाएगा। इस पर एडीओ ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। इसी बात को लेकर बात बढ़ी और मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोगों ने एडीओ को भी पीट दिया और कागजात फाड़ दिया। वहां उपस्थित सेक्रेटरी मोती लाल ने समझाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन्हें भी दो-चार थप्पड़ जड़ दिया। यह देख सुरक्षा में लगे एसआई हृदय नारायण मौर्य सिपाहियों को लेकर खिसक गए। इस बाबत बीडीओ रवीद्र वीर यादव ने कहा कि पहचान पत्र को लेकर विरोध था इसलिए बैठक स्थगित कर दी गई है।