जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने गुरूवार को शहर के ढालगंर टोला वार्ड का निरीक्षण किया औरा इस दौरान ईओ नगर पालिका संजय शुक्ला को जगह-जगह पर टूटे हुए नाली तथा सड़क किनारे लगे गन्दगी को और अच्छी तरह साफ करवाने का निर्देश दिया । साथ ही सड़क पर जानवर बंाधने वालो व गिट्टी, बालू, ईट सड़क पर रखने वालो आदि को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा सड़क पर लगे विद्युत पोल को ठीक कराने का निर्देश दिया, सड़क पर विद्युत पोल टूटे एवं लटके तारों को ठीक कराने की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत बीके सिंह को ठीक कराने का निर्देश दिया। प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट शिव सिंह को जमीन सम्बन्धित समस्या का निदान कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता जलनिगम एमआई अन्सारी को वार्ड मंे खराब पडे़ इण्डिया टू मार्क को हटाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना। डा0राजेश कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी मंे आये दिन विद्युत ओवरलोड के कारण टंास्फार्मर जलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधियन्ता अभियन्ता विद्युत को निरीक्षण कर नया टंास्फार्मर जल्द से जल्द ही लगाने का निर्देश दिया। कैम्प में जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किले का अवलोकन भी किया। 3 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से जिलाधिकारी द्वारा मतापुर वार्ड का निरीक्षण किया जायेगा
