सिकरारा। स्थानीय थानार्न्तगत
इलाहाबाद-जौनपुर मार्ग पर स्थित इदराजी औद्योगिक आईटीआई स्कूल पर रविवार की
रात चोरों ने धावा बोलकर सात कम्प्यूटर सेट और दूसरे कीमती सामान उ़ा
दिये। जानकारी के अनुसार सिकरारा बाजार के समीप स्थित आईटीआई स्कूल का
गार्ड तेजभान सिंह लगग आठ बजे नित्य की ांति ोजन करने घर चला गया जब वह
वापस लौटकर स्कूल पर आया तो कम्प्यूटर लैब की हालत देखकर हक्का बक्का रह
गया। कमरे की पिछली खि़की में लगी क्षणों को काटकर चोरों ने रखे सात
कम्प्यूटर, दो इन्वर्टर बैट्री, माडम समेत कीमती सामान उ़ा दिये थे। स्कूल
गार्ड ने इसकी सूचना संचालक विनोद कुमार यादव को दी। विद्यालय पुंचकर
संचालक विनोद कुमार यादव ने घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रूकता नहीं दिख रहा है। चंद दिनों पूर्व
लबे स़क स्थित देशी शराब के ठेके से हुई चोरी की घटना के बाद इस
पुनरावृत्ति से स्थानीय नागरिकों में य व्या है। पुलिस ने मामला दर्ज कर
लिया है और छानबीन कर रही है।