
जौनपुर। शनिवार को सुबह ११ बजे के लगभग लोग उस समय किसी अनहोनी की आसंका के चलते अपने घरो से निकल कर बहार आ गए जब अचानक से जमींन कांपने लगी और मकान की दीवारो में कम्पन होने लगा।
अचानक हुई इस घटना से लोगो में दहशत हो गयी. इस भूकम्प तीव्रता का आंकलन रिएक्टर पैमाने पर ७ नपी गयी है. यह भूकम्प जनपद समेत पुरे उत्तर भारत में आया था। भूकम्प दुबारा फिर से १५ मिनट बाद आया।