
नई दिल्ली। दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। करीब दो मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे। इसका केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 7.5 थी। भूकंप के झटके आते ही लोग दिल्ली एनसीआर में अपने ऑफिसों घरों से बाहर निकल आए।भूकंप से पूरा उत्तर भारत हिल उठा। झटके पेशावर से लेकर मणिपुर तक महसूस किए गए। लगभग 2 मिनट तक झटके महसूस किए गए। इससे नुक्सान का फौरी अनुमान नहीं है। नेपाल में राजधानी काठमांडू से 35 किमी दूर पश्चिम में जमीन के लगभग 33 किमी. नीचे इसका केंद्र था।
दिल्ली एनसीआर के अलावा प. बंगाल, एमपी, यूपी, उत्तराखंड भूकंप के झटके आए। लोगों को जैसे ही पता चला कि ये भूकंप के झटके हैं, लोग घर से बाहर निकल आए। वाराणसी में तो कुछ घरों की दीवारों में दरारें आ गईं।