लखनऊ। 1982 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह यूपी सरकार के खिलाफ लगातार बागी तेवर अपनाए हुए हैं। एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बार उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर किसानों की मौत का मंजर दिखाने के साथ ही अखिलेश और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फोटो भी लगाई है। यही नहीं, सीएम अखिलेश की ओर इशारा करते हुए सूर्य प्रताप ने लिखा, "मुझे जगाना मत कभी, मुझे सोने की आदत है, जिंदगी भले मुझे कितने भी मौके दे दोस्तो...मुझे बताना मत कभी, मुझे नाकारापन की आदत बड़ी है।" हालांकि, बीती रात साढ़े नौ बजे सूर्य प्रताप सिंह के फेसबुक अकाउंट पर फोटो मौजूद थी, लेकिन बाद में उन्हें हटा लिया गया।
सूर्य प्रताप सिंह ने फिल्म निर्देशक फराह खान की फोटो लगाते हुए अपने फेसबुक स्टेटस में तंज कसा है- 'अन्नदाता की जान पर ग्लैमर का तड़का भारी।' सूर्य प्रताप ने फेसबुक पर रोमन सम्राट मार्क्स औरेलियस की लाइन भी इंग्लिश में लिखी थी। उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था- 'Death smiles at us all, but all a man can do is smile until it comes to him.' यही नहीं, उन्होंने इसका मतलब समझाते हुए नीचे लिखा था- 'उसकी मौत पर मुस्कुराना नहीं, कभी इससे तेरा भी होगा सामना।' आगे उन्होंने किसान की हालत बताते हुए लिखा- 'कुछ ना किसी से बोलेंगे बस तनहाई में चुपचाप रो लेंगे, अब नींद तो आंखों में आती नहीं, चलो जब मौत आएगी तब जी भर के सो लेंगे हम।' उन्होंने अपनी मनोदशा बताते हुए लिखा- 'मेरी आदत में ही है शुमार सच बयानी, खुशामद के गीत गा पाता नहीं हूं, जो देते हैं दूसरों के आंखों में आंसू, उनकी स्तुति वंदना को मैं जाता नहीं हूं।'
मुलायम पर भी साधा निशाना
मुलायम ने पिछले दिनों बयान दिया था कि सांसदों और विधायकों को कमीशन लेने से फुर्सत नहीं है। ऐसे में, एक अखबार की कटिंग अपने फेसबुक वॉल पर लगाकर सूर्य प्रताप ने कविता के जरिए मुलायम पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा है- 'बेबसी क्या है? किसी ने ठीक कहा है- बेबसी ही जानती है बेबसी, क्या पता कि आप मान जाएंगे, बुरा गर हमने कहा- जरा ऊपर-नीचे भी तो देखिए और ... सब भी तो कुछ कम नहीं।'
