जलालपुर (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकोनी बाजार मे मंगलवार कि भोर मे पीकप के टकारा जाने से विद्युत पोल तार सहित सड़क पर गिर जाने के कारण यातायात जाम हो गया। बताते है कि लगभग तीन बजे भोर मे पीकप जिसका न0 यू0 पी0 70 डी टी 8664 का चालक अब्दुलमजीद निवासी बहादुरपुर थाना कुरेभार जिला सुल्तानपुर हिन्दूस्तान लिवर लिमिटेडटेड का सामान लाद कर सुल्तानपुर से वाराणसी जारहा था कि सरकोनी बााजर मे पहुॅचते ही उसे नीद की झपकी आ गयी जिससे गाड़ी अनियन्त्रित हो कर विद्युत पोल मे टक्कर मारती हुई प्रदीप विश्वकर्मा के घर मे घुस गयी घर मे सोये हुए लोग बाल बाल बच गये। परन्तु विद्युत पोल तार सहीत सडक पर गिर गया जिससे लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग लगभग दो ढाई घन्टे बाधीत रहा जिसके चलते दोनो तरफ गाड़ीयो कि लम्बी लाइने लग गयी सूचना पर पहुॅची पुलिस ने सडक पर गिरे व विद्युत पोल को हटवाया तब जाकर गाड़ीयो का परिचालन शुरु हुआ।