'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 3 April 2015

तैयार हो जाइए, जल्द भारत में LIVE दिखेगा इनका धमाल

सेन फ्रांसिस्को। डब्ल्यूडब्ल्यूई के गगन में चमकते सितारे जॉन सीना ने कहा 'मैं जल्द भारत आऊंगा। मैं वहां अपने प्रशंसकों को उछलने वाली खबर देना चाहता हूं कि उनके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव मुकाबले का रोमांच का इंतजार अब खत्म होने को है।'
सीना की इस टिप्पणी के साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई की हिस्सेदार और चीफ ब्रांड आफिसर स्टेफनी मैकमोहन कहती हैं कि हम भारत के दर्शकों को जल्द ही देखना चाहेंगे। इन दोनों की बातों के साफ संकेत हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के भारत में बढ़ते दर्शकों और कंपनी की रुचि से कुछ नया कोलाज बनता दिखाई देता है।
यह कुछ कहता है। संकेत देता है कि भारतीयों की पसंद में कोई बड़ा बदलाव है। क्रिकेट को धर्म मानने वाली युवा पीढ़ी के दिल में रोमांच और मनोरंजन से भरी रेसलिंग घर बना चुकी है। पिछले कुछ सालों में भारत डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े बाजार में विकसित हो रहा है। यहां बिना आहट के बड़ा प्रशंसक वर्ग बन चुका है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के अध्ययन के मुताबिक अमेरिका के बाद यदि कहीं सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं, तो भारत में ही हैं।
खेल और डब्ल्यूडब्ल्यूई समीक्षकों का मानना है कि भारत जैसे देश में मनोरंजक खेल की इतनी बड़ी फॉलोअरशिप आश्चर्य में डालती है। यदि पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत में 2014 में खेल और मनोरंजन की 'मिक्सिंग' से तैयार मुकाबलों का 5.58 करोड़ लोगों ने टीवी पर मजा लिया। इसके प्रसारण से अमेरिका में नई कहानी लिख चुकी कंपनी को भारी राजस्व मिला। यही नहीं कंपनी ने इसकी बदौलत ही टेन स्पो‌र्ट्स के साथ अपना करार पांच और वषरें के लिए बढ़ा दिया है। टेन स्पो‌र्ट्स को भारतीय प्रसारण से भारी आमदनी होती है।
- हिंदी में कमेंट्री:
डब्ल्यूडब्ल्यूई का भारत के शहरों में बड़ा प्रशंसक वर्ग है। दर्शकों की विशाल संख्या को देखते हुए डब्लूडब्लूई ने पुन: प्रसारण में हिंदी कमेंट्री भी शुरू कर दी है। अमेरिका और यूरोप में बहुत लोकप्रिय 'मेन इवेंट' नामक साप्ताहिक कार्यक्रम भारत में भी जल्द लाया जा रहा है।
- महिला प्रशंसकों पर नजर:
महिला प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई रणनीति में थोड़ा बदलाव कर रहा है। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई रा समेत कई अन्य कार्यक्रमों के अक्टूबर में सीधे प्रसारण की योजना है। वहीं नई दीवाज (महिला रेसलर) की ट्रेनिंग चल रही है, जल्द ही उन्हें रिंग में उतारने की योजना बनाई जा रही है।
- फेसबुक पर नंबर एक:
सोशल मीडिया पर भी डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रशंसकों की संख्या कुछ कहती है। फेसबुक पर डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रशंसकों के हिसाब से भारत का पहला स्थान है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *