वाराणसी। यूपी बोर्ड एग्जाम परीक्षार्थियों के लिए महज एक मजाक बनता दिख रहा है। कॉपी में उत्तर लिखने के बजाए छात्र उसमें लव लेटर लिख रहे हैं। एक छात्र ने तो सीधे परीक्षक के नाम लेटर लिख दिया है। उसने लिखा है कि उसे एग्जाम में पास होने की भी परवाह नहीं है। इसलिए जिसकी याद आ रही है, उसके बारे में लिख रहा हूं। वे जिसे ईश्वर मानते हैं, छात्र उसे दुश्मन मानता है। एक छात्र ने तो भगवान को खुश करने के लिए कॉपी में हनुमान चालीसा तक लिखी है।
कैंट इलाके के एक इंटर कॉलेज में बुधवार को इंटरमीडिएट की कॉपी का मूल्यांकन चल रहा था। इस दौरान एग्जामिनर ने कॉपी जांचने के दौरान देखा कि एक स्टूडेंट ने लिखा है, 'मैं अपने प्रेमिका की याद में परीक्षा दे रहा हूं। लिखते वक्त मेरी प्रेमिका की परछाईं लगातार मेरी कॉपी पर दिखाई दे रही है। सुमन तुम मेरे सामने होती तो मैं अच्छे नंबरों से पास होता। आई लव यू।'
