
नई दिल्ली: आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने शनिवार को जनता को सावधान करते हुए कहा कि आर.बी.आई. ने अभी तक ऐसा कोई सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन पेश नहीं किया है, जिसकी मदद से लोग विभिन्न बैंक खातों में अपने जमा पैसे का पता लगा सकें।
रिजर्व बैंक ने बयान जारी कर कहा कि ऐसा पता चला है कि आजकल वॉट्सऐप पर ऐसा सॉफ्टवेयर ऐप चर्चा में है, जिससे ग्राहक अपने बैंक खातों में जमा धनराशि का पता लगा सकते हैं।
इस सॉफ्टेवयर ऐप पर 'ऑल बैंक बैलेंस एन्क्वॉयरी नंबर' शीर्षक के साथ आर.बी.आई. का लोगो (प्रतीक चिन्ह) लगा है और यह मोबाइल नंबर या कॉल सेंटर नंबर के साथ कई बैंकों में सूचीबद्ध है।
आर.बी.आई. ने कहा, 'रिजर्व बैंक स्पष्ट करना चाहता है कि उसने इस तरह के किसी ऐप का विकास नहीं किया है। इस ऐप के इस्तेमाल का जोखिम और इसकी जिम्मेदारी जनता की होगी।'