
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता वीआईपी कल्चर का हमेशा से विरोध करते आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के दौरान इस कल्चर का खत्म करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) पर वीवीआइपी कल्चर किस कदर हावी हुआ है, इसका नजारा तालकटोरा स्टेडियम में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर जारी करने के लिए रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी देखने को मिला। कार्यक्रम के आने वाले विशिष्ट जनों के लिए अलग से वीवीआइपी गेट बनाया गया था। कांग्रेस ने वीआईपी बोर्ड लगाए जाने की रविवार को आलोचना की। पार्टी ने कहा “50 दिन में आम आदमी वीआईपी बन गया है।” दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने तालकटोरा स्टेडियम के बाहर वीआईपी पार्किग और वीवीआईपी बोर्ड की तस्वीरें पोस्ट कीं जहां आप प्रमुख और दिल्ली प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन शुरू की।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “”अभी-अभी तालकटोरा स्टेडियम के पास से गुजरा। तस्वीरों को देखें। कैसे सिर्फ 50 दिन में आम आदमी पार्टी वीआईपी और वीवीआईपी बन गई।” आम आदमी पार्टी सदस्यों पर “वीआईपी परंपरा” का पालन करने के लिए उनकी आलोचना करते हुए माकन ने कहा, “मैं तालकटोरा स्टेडियम के पास से गुजर रहा था, जब मैंने आयोजन स्थल के बाहर वीआईपी बोर्ड देखा।
मैं आगे बढा और एक वीवीआईपी साइन बोर्ड देखा। सिर्फ 50 दिन में आम आदमी वीआईपी बन गया है।” उन्होंने कहा, “इसी पार्टी ने कहा था कि हम वीआईपी संस्कृति समाप्त करें और अब वीआईपी बोर्ड लगाकर खुद प्रवेश कर रहे हैं।” कार्यक्रम में दिल्ली के सभी मंत्रियों, आप विधायकों और सरकार के वरिष्ठ कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।