
ग्रेटर नोएडा। बीते 19 अप्रैल को इकोटेक तीन थाना क्षेत्र के हलदौनी गांव में चचेरे भाई द्वारा अपनी चचेरी दो बहनों को दिल्ली के जीबी रोड स्थित एक कोठे पर 15 हजार में बेचने के बाद दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी ईकोटेक 3 पुलिस को आज शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दोनों बहनो को दिल्ली के एक शेल्टर होम से ढूंढ निकाला।
बता दें मूल रूप से बलिया निवासी एक परिवार हल्दौनी गांव में किराए पर रहता है। परिवार में दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी छह और छोटी की उम्र तीन वर्ष है। पिछली 19 अप्रैल को उनका भतीजा भोला पुत्र आस मोहम्मद दिल्ली से उनके घर मिलने आया था।
वापस दिल्ली जाने के दौरान उसने दोनों बच्चियों को मेला घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। कई दिनों तक जब बच्चियां नहीं लौटी और न ही उनका कुछ पता चला तो परिजनों ने ईकोटेक तीन पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके बच्चियों की तलाश में जुट गई थी। आरोपी भोला को बलिया से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दोनों बच्चियों को दिल्ली के जीबी रोड स्थित रेड लाइट एरिया में कोठा नंबर 64 पर बेच दिया है। इसके बदले में उसे 15 हजार रुपये मिले थे। पुलिस ने कोठे पर छापामारी की, लेकिन वहां पर दोनों बच्चियां नहीं मिली हैं।
पुलिस का कहना है कि कोठे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी बच्चियां दिखाई दे रही हैं, लेकिन वर्तमान में वहां पर नहीं हैं। आखिरकार पुलिस ने दोनों बहनों को ढूंढ निकाला। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया पुलिस टीम के सफलता पर डीआइजी मेरठ ने टीम को 12 हज़ार नकद इनाम की घोषणा की है।