आकर्षक रोशनी के बीच गिरते फव्वारों से पालीटेक्निक चौराहा जगमगा उठा
जौनपुर। आकर्षक रोशनी के बीच गिरते फव्वारों से पालीटेक्निक चौराहा जगमगा उठा। बुधवार की देर शाम जब ट्रायल हुआ तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही। लोग रोशनी की चकाचौंध को एक टक निहारते रहे।
नगर के सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही चौराहों को सजाया-संवारा जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सुसज्जित किए गए पालीटेक्निक चौराहे के लाइटिंग व फव्वारे का जैसे ही परीक्षण किया गया लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी। विभिन्न रंगों में रोशनी के बीच फव्वारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ठेकेदारों के मुताबिक नव वर्ष पर चौराहे का उद्घाटन किया जाएगा।
