किसानों को मुआवजे का समुचित भुगतान न दिए जाने मामला विधान सभा में उठाऊंगा : नदीम जावेद
जौनपुर मुआवजा राशि का किसानों को भुगतान किए बगैर राजमार्ग का निर्माण करने का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को डा.बीएल वर्मा के नेतृत्व में किसानों संग मछलीशहर तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई।
धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक नदीम जावेद ने मुआवजा राशि का भुगतान करने के बाद ही काम करने की मांग उठाई। उन्होंने अन्यथा की स्थिति में भट्ठा परसौल की घटना की पुनरावृत्ति होने की चेतावनी दी।
नदीम जावेद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून बनाकर सर्किल रेट की चार गुना राशि बतौर मुआवजा देने के बाद ही काम शुरू करने की व्यवस्था बनाई है। उन्होंने प्राधिकरण एवं प्रदेश शासन पर किसान हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। भुगतान न होने पर भट्ठा परसौल की घटना दोहराने के लिए मजबूर होने की बात कही।
कांग्रेस नेता डा.बीएल वर्मा ने कहा कि यदि भुगतान एक सप्ताह में शुरू नहीं किया गया तो सड़क का निर्माण कार्य रोककर वहीं धरना दिया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह ने कहा शासन की उपेक्षा के चलते किसान परेशान हैं। उसे फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता न तो खेती में सहायता ही मिल रही है। अब सरकार भूमि अधिग्रहण कर उनकी जीविका छीनने में जुटी है। इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में शार्दुल सम्राट, डा.राकेश मिश्रा उर्फ मंगला, विजय शंकर उपाध्याय, नन्हे खां, सिकंदर मौर्य, राम सामुझ मिश्र समेत दर्जन भर लोगों ने विचार व्यक्त किए। संचालन आजम राइन ने किया। अंत में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
