'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Saturday, 3 January 2015

सर्वांगीण विकास से ही मिलती है सफलताः एनएन पाठक

 जौनपुर। पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले ही सफलता प्राप्त करते हंै और यह साइबर संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव तत्पर रहती है। उक्त बातें नगर के मियांपुर में स्थित साइबर इन्स्टीट्यूट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अवकाशप्राप्त जेलर एन.एन. पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् संस्था के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। साथ ही विशिष्ट अतिथि समाजसेविका विजयलक्ष्मी ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है। बशर्ते केवल उसे निखारने की है। विशिष्ट अतिथि दूरसंचार विभाग के एसडीई राम सजीवन यादव ने कहा कि बच्चों ने अपनी क्षमता से बढ़कर विपरीत परिस्थितियों में प्रदर्शन किया जो सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि राममूरत शर्मा एडवोकेट ने अपनी शायरी ‘पत्थर से तो कांच टूट जाते हैं, पत्थर तोड़ने वाला कांच बनो’ से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अन्त में मुख्य अतिथि श्री पाठक ने कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वालों के क्रम में गदर फिल्म के डायलाग पर सत्यम् सिंह को प्रथम, वंदेमातरम् गीत पर नृत्य करने पर काजल को द्वितीय एवं मां शे वालिये गीत पर नृत्य करने पर बिन्द लाल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा अयोध्या व देवेन्द्र को भी सम्मानित किय गया। कार्यक्रम का संचालन पूजा पाठक एवं आगंतुकों के प्रति आभार संस्था के डायरेक्टर राजीव पाठक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर रश्मि, वंदना, मंगल, रोहित कन्नौजिया, अंचल, गोपाल, रवि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *