जौनपुर में डिलेवरी के दरम्यान जच्चे बच्चे की मौत
आक्रोशित परिजनो ने किया अस्पताल में तोड़फोड़
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक निजी नर्सिगं में डिलेवरी के दरम्यान एक महिला की मौत से गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया। परिजनो को आक्रोश को देखते हुए चिकित्सालय के डाक्टर और स्टाफ भाग निकले। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानो की फोर्स और पीएसी ने पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया तब कही जाकर परिजनो का गुस्सा शांत हुआ।
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव के किचलु सोनी की पत्नी शिवांगी 22 वर्ष को प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने कारण परिवार वालो ने कल देर शाम पजिनो ने लाईनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित मां शारदा हास्पिटल में भर्ती कराया था। महिला का पति किचलू सोनी ने बताया कि अस्पताल की डाक्टर ने नार्मल डिलेवरी कराने का वादा करके भर्ती किया था। आज डिलेवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चे बच्चे की मौत हो गयी। मौत होने के बाद एक एक करके डाक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग निकले। जब इसकी भनक परिवार वालो को हुई तो आक्रोशित होकर अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानो की फोर्स और पीएसी पहुंच गयी। पुलिस अधिकारियों ने परिवार वालो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलाकि इस मामले पर अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस के किसी अधिकारी का बयान नही आया है।


.jpg)
