साइंस ओलम्पियाड लेवल टू की परीक्षा सकुशल सम्पन्न
जौनपुर। साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित लेवल टू की आॅनलाइन परीक्षा नगर के मियांपुर स्थित साइबर इन्स्टीट्यूट आॅफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी पर सकुशल सम्पन्न हुई। उक्त जानकारी देते हुए जनपद के परीक्षा कोआर्डिनेटर राजीव पाठक ने बताया कि साइंस ओलम्पियाड की लेवल टू की परीक्षा में नेशनल साइंस ओलम्पियाड, नेशनल मैथ ओलम्पियाड तथा नेशनल कम्प्यूटर ओलम्पियाड की परीक्षा आॅनलाइन करायी गयी। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में सुल्तानपुर, आजमगढ़ तथा जौनपुर के 125 छात्रों का परीक्षा केन्द्र साइबर इंस्टीट्यूट पर बनाया गया था। दो दिन में सम्पन्न हुई उक्त परीक्षा के लिए डा. रूचि शर्मा को आब्जर्बर बनाया गया जिनकी देखरेख में उक्त परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में 106 छात्रों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में पूजा पाठक, सत्यम सिंह, रोहित कन्नौजिया, मंगल चैहान, अयोध्या प्रसाद, अंचल निषाद, देवेन्द्र तथा गोपाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
.jpg)