नालेज से डिग्री मिलती है मगर डिग्री से नालेज नहींः राजीव
नालेज बनाम डिग्री विषयक गोष्ठी का किया गया आयोजन
जौनपुर। नगर के मियांपुर में स्थित साइबर इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी पर शनिवार को नालेज बनाम डिग्री विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां बायोमेट्रिड अटेंडेन्स मशीन का उद्घाटन संस्थान के प्रबंधक राजीव पाठक ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी नालेज बढ़ाने पर जोर देना चाहिये, क्योंकि नालेज से डिग्री मिलती है लेकिन डिग्री से नालेज नहीं मिलती। आज डिग्री वाले सिक्युरिटी गार्ड हैं जबकि नालेज वाले अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल किये हुये हैं। इसी क्रम में शिक्षिका रश्मि, पूजा, मंगल चैहान, अयोध्या, भीमसेन, गोपाल, पंकज, अंचल सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सफलता पाने का मूल मंत्र कठिन परिश्रम ही है। अन्त में प्रबंधक श्री पाठक सहित सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से मशीन का उद्घाटन किया। अन्त में श्री पाठक ने बताया कि यह संस्थान जनपद का पहला बायोमेट्रिड अटेंडेन्स युक्त संस्थान है जहां छात्रों की अटेंडेन्स डिजिटल तरीके से ली जायेगी। इस अवसर पर रोहित कन्नौजिया, सुमन्त, पूजा अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन पूजा पाठक ने किया।
