106 छात्रों पर होगा मुकदमा
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कैंपस की परीक्षाओं में टेक्निकल सेल से बाहर लिखी गई कापियों के मामले में छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही इन छात्रों की परीक्षाएं भी फिर कराई जाएगी। दोषी अफसरों व कर्मचारियों पर गाज गिरेगी। यह निर्णय विश्वविद्यालय की यूएफएम कमेटी की बैठक में लिया गया। जनवरी में कैंपस के समस्त पाठ्यक्रमों की परीक्षा के दौरान बीफार्मा, इंजीनियरिग समेत अन्य पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाएं टेक्निकल सेल के बाहर लिखे जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी के द्वारा जांच कराई गई। जांच में 106 कापियों को बाहर लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया। कमेटी की बैठक में उन सभी की परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं। वजह कि जांच में इन सभी छात्रों की कापियां बाहर से लिखी हुई पाई गई। इन छात्रों की सभी परीक्षाएं फिर कराई जाएगी। कमेटी ने इन सभी छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है। इससे भविष्य में कोई भी ऐसी पुनरावृत्ति न करे। वहीं दोषी विश्वविद्यालय कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए अनुमोदन कुलपति को भेजा गया है। इस मौके पर प्रो.बीबी तिवारी, डा.लालजी त्रिपाठी, बद्रीनाथ सिंह, डीपी अस्थाना, डा.चंद्रलेखा सिंह , राधेश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।