जौनपुर। राशन कार्ड के लिए आन लाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई है। दूसरी तरफ शासन द्वारा पुराने राशन कार्ड की वैधता को छह माह के लिए और बढ़ा दिया गया है। शासन द्वारा राशन कार्ड के आवेदन की तिथि बढ़ाकर 26 मार्च किया गया था लेकिन दो बार समय बढ़ाने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। हजारों कार्डधारक आवेदन करने से वंचित हो गए। जिसे देखते हुए तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। जिलापूर्ति अधिकारी आरबी प्रसाद ने पुराने कार्डधारकों से आह्वान किया कि वह गांव के सेक्रेट्री व कोटेदार को आवेदन भरकर जमा कर दें। जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है वही ऑन लाइन आवेदन करें। उन्होंने बताया कि पुराने राशन कार्ड की वैधता छह माह के लिए और बढ़ा दी गई है।