जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कौडि़या गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठियां चली और इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये। उक्त गंाव में बुधवार की देर शाम हुई मारपीट की घटना में सुशीला पत्नी राम उजागिर, उसकी पुत्री रीना, अंजू, रीमा, इन्द्रकला पत्नी कन्हैया, सविता पत्नी राम घायल हो गयी। सभी का उपचार राजकीय पुरूष अस्पताल में कराया गया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है।