जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन की जिला इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में लाइनबाजार स्थित एक विद्यालय पर गुरूवार को हुई। जिसमें शिक्षक एवं कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार द्वारा शासनादेश न जारी होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से लखनऊ से लेकर सैफई महोत्सव तक मुलाकात कर समाधान करने का आग्रह किया गया। परन्तु अभी तक पुरानी पेशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनीयमितीकरण, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने प्रधानाचार्यो का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से कराने जैसी समस्याओं पर वादा और बार बार आस्वासन के बाद शासनादेश जारी न करने के विरोध में संगठन मूल्यांकन का कार्य का पूर्णतः बहिश्कार करने का निर्णय लिया है। अगली बैठक में कहिश्कार की रणनीति बनाई जायेगी। बैठक में राजकेशर यादव, शैलेन्द्र सरोज, चन्द्रशेखर यादव, बांकेलाल प्रजापति, अनिल यादव, सुभाष चैधरी, अजीत चैरसिया आदि ने अपेन विचार व्यक्त किये।