जौनपुर आपदाग्रस्त जिला हो घोषित :सीमा
मछलीशहर (जौनपुर): भाजपा विधायक सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को तहसील परिसर में धरने का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के किसानों की फसल की क्षति को देखते हुए जिले को आपदाग्रस्त घोषित करने की मांग की गई। किसानों की समस्या से संबंधित पांच सूत्रीय राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र एसडीएम रामकेश यादव को सौंपा गया। रमापति राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम का आयोजन तहसील में हुआ। धरने को संबोधित करते हुए विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सरकार उपेक्षा कर रही है। जनहित में चल रही योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। बिचौलिए सक्रिय हैं, इसीलिए यहां से किसानों का बेटा खेती छोड़कर दूसरे प्रदेश में 5-6 हजार रुपये की नौकरी करने को मजबूर हैं। प्रदेश सरकार किसान वर्ष मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने नष्ट हुई किसानों की फसल का मुआवजा देने तथा जिले को आपदा सूची शामिल करने, वसूली को रोकने, बैंक ऋण माफ करने, यूरिया की कालाबाजारी रोकने की व्यवस्था करने के बाबत मांग पत्र एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। विशिष्ट अतिथि डा.हरेंद्र ¨सह ने भी नुकसान के बाबत भेजी गई प्रशासनिक रिपोर्ट पर सवाल उठाया।
