ट्रक ड्राईबर को अधमराकर नाले फेका आक्राशित जनता ने किया हाईवे जाम
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज मोहल्ले में दबंगो द्वारा मारपीट कर ट्रक ड्राईबर को अधमरा कर नाले फेकने से आक्रोशित जनता ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर आरोपियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया।
जनता का आरोप था एक ट्रक चाय की दुकान के सामने खड़ी थी। उसको दुकानदार हटाने को कहा तो दोनो में कहा सुनी होने लगी इसी बीच स्थानीय कुछ दबंग युवक ट्रक ड्राईबर की जमकर पिटाई कर दिया जिसके कारण वह बेहोश हो गया। अचेत होने के बाद दबंगो उसे एक नाले फेककर भाग निकले । जब इस बात की जानकारी अन्य लोगो को हुई तो मौके पर पहुंचकर ट्रक को सड़क पर खड़ा करके जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल ड्राईबर को अस्पताल भेजने के बाद आरोपी दबंगो के खिलाफ मुकदमा लिखने और कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करायी।
.jpg)