जौनपुर में बेटे ने खिलाया पूरे परिवार को जहर, बाप बहन की मौत मां की हालत नाजुक
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर गांव में एक कलयुगी बेटे अपने मां बाप और बहन को जहर खिला दिया है। इस वारदात में बाप बेटी की मौत हो गयी है मां जीवन और मौत के बीच जुझ रही है। पुलिस ने इसके पिछे परिवारिक विवाद मान रही है।
जौनपुर जिले का यादवनगर गांव आज सुबह करूणा क्रंदन से गुंज उठा। यह दिल दहला देने वाली घटना जिसने भी सुना सभी के रौगटे खड़े हो गये। दरअसल इस गांव जोखन यादव के घर में एक झोला छाप डाक्टर किराये पर एक कमरा लेकर अस्पताल चला था। डाक्टर से मकान खाली कराने को लेकर बाप बेटे में अक्सर विवाद होता रहता था। कल भी इसी विवाद में बाप बेटे के बीच विवाद हो गया था। रात में उसका भईयालाल मिठाई लेकर आया । भईया लाल ने मां ममता यादव पिता जोखन यादव और बहन प्रमिला को मिठाई खिला दिया। मिठाई खाने के बाद तीनो की हालत नाजुक होने लगी तो वह बेटा अपनी पत्नी के साथ घर से भाग निकला। किसी तरह यह बात ग्रामीणो को हुई तो सभी को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये जहां पर डाक्टरो ने पिता जोखन यादव और बेटी प्रमिला को मृत घोषित कर दिया मां की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गयी। एसपी बीपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया परिवारिक विवाद ही सामने आ रहा है । जहर बेटे ने ही दिया है या किसी और ने इस मामले की जांच चल रही है।
.jpg)