जौनपुर। नगर के रसूलाबाद चैराहा स्थित चैरा माता मंदिर के पास जय मां चैरा माता संस्था द्वारा देवी जागरण के बाद मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। देवी जागरण में कलाकारों ने भक्तिगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डा. केपी सिंह ने कहा कि नवरात्र में माहौल वैसे ही भक्तिमय हो जाता है और जब देवी जागरण होता है आस पास का वातावरण भी शुद्ध हो जाता है। इस तरह के कार्यक्रम नवरात्र में आयोजित होते है। ऐसे कार्यक्रम में लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रसतुत की गयी। आयोजक आशीष साहू,राहुल सोनकर, संस्था के अध्यक्ष अभिषेक साहू, उपाध्यक्ष मनमोहन साहू, कोषाध्यक्ष विकास साहू आदि भक्त गण मौजूद रहे। इसी क्रम में नगर पंचायत जफराबाद क्षेत्र के अन्र्तगत टैक्सी स्टैण्ड के पास स्थित शीतला चैरा माता का भव्य श्रृंगार कार्यक्रम इस वर्ष भी चैरा माता श्रृंगार समिति जफराबाद द्वारा बांसत्रिक नवरात्र के सप्तमी दिन गुरूवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रृंगार समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मां के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया तथा पुरोहित धनंजय मिश्र द्वारा मां के श्रृंगार संबंधी सभी पूजन कार्य विधिवत सम्पन्न कराया गया। महिला भक्तों द्वारा षीतला मां का पचरा गाया गया। श्रृंगार समापन के बाद भक्तों मे ंप्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद षाम को स्थानीय कीर्तनकारों द्वारा मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा। इस अवसर पर प्रेमचन्द प्रजापति, बृजनन्दन स्वरूप, मनोज गुप्ता, जयहिन्द सेठ, दिनेश सेठ, गुड्डू निगम, लालता मौर्य, उमाकान्त गिरि, सुरेन्द्र कुमार, पराऊ सेठ, संदीप सेठ सहित भारी संख्या में माता के भक्तगण उपस्थित रहे।
