'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Thursday, 5 March 2015

सावधान ! हानिकारक रंग गुलाल की बिक्री

जौनपुर। रंगो के पर्व के अवसर पर जहां अधिकतर सामान मिलावटी बेचे जा रहे हैं वही ह¨ली खेलने के लिए बाजार में घटिया , हािनकारक और सस्ते रंग, अबीर व गुलाल धड़ल्ले से बिक रहे हैं। बोरे में भरकर खपाये जा रहे यह सामान स्वास्थ्य के नुकसानदेह और खतरनाक साबित हो सकते है। कमाई के चक्कर में व्यापारी घटिया सामानो  को  बेचने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। मिलावटखोरी रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान में खाद्य विभाग की टीम ऐसी चीजो को नजर अन्दाज कर रही है। जो नागरिको  के लिए मुसीबत बनेगें। शहर के प्रमुख बाजारो  अलपस्टीनगंज, सुतहट्टी, कोतवाली चौराहा, चहारसू, ओलन्दगंज, कचहरी रोड, लाइन बाजार, पालिटेकनिक चौराहा आदि जगहो  पर दुकानो  तथा सड़को  के किनारे पाउच, डिब्बे तथा खुले रूप में रंग, गुलाल, अबीर बेचे जा रहे हैं। इनका प्रय¨ग करने पर खुजली होने, चकत्ते पड़ने, दाने निकलने और सूजन की समस्या हो सकती है। कमाई के चक्कतर में लोगो  के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इतना ही नहीं साबुन, तेल, बनस्पति, रिफाइण्ड, क्रीम और डिटर्जेण्ट भी नकली बेचा जा रहा है। मिलावटखोरी रोकने के लिए कथित रूप से सक्रिय खाद्य विभाग की टीम इनका नमूना लेने तथा छानबीन करने से परहेज कर रही है। बाजार नकली सामान से पटे हैं। खाद्य विभाग बाजारो  में नाममात्र के दुकानो पर सेम्पुलिग कर रही है। हालत यह है कि बड़ी संख्या में दुकानो  के शटर  धड़ाधड़ बन्द हो जा रहे हैं। दुकानदारो  का कहना है कि वे सामान घर में नहीं बनाये हैं। समस्या खरीददारो को  है वह मंहगे सामान ले और उसकी गुणवत्ता भी घटिया हो  जो उनके स्वास्थ्य को  नुकसान पहुंचाये। प्रशासन जब तक मिलावटखोरो  पर तगड़ा लगाम लगाने के लिए कार्रवाई को  अंजाम नहीं देगी। इसके लिए लगातार छापामारी की कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा इसी प्रकार से उपभोक्ता इसी प्रकार लुटता रहेगा।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *