15 मार्च तक हटा लो खुद से अतिक्रमण वर्ना चलेगा बुल्डोज़र
जौनपुर। रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को विभागीय कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस चस्पा कर दी। इसे लेकर बाजार में हड़कंप मच गया है।
भारतीय सड़क राजमार्ग 231 के चौड़ीकरण हेतु प्रभावित बाजार सिकरारा में अधिग्रहीत लोक निर्माण विभाग की भूमि पर से दुकान, मकान, चहारदीवारी आदि के विस्थापन के संबंध में भारतीय सड़क राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर का नोटिस कर्मचारियों ने चस्पा किया तो नोटिस पढ़ने के लिए बाजारवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नोटिस के माध्यम से कर्मचारियों ने सभी भूस्वामियों को सूचना दिया कि बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। साथ ही पीडब्लूडी द्वारा सड़क की निशानदेही कर दी गई है। परंतु कुछ भूृस्वामियों द्वारा पीडब्लूडी की भूमि से दुकान, मकान तथा अन्य प्रकार का कब्जा वर्तमान समय तक नहीं हटाया गया है। जिससे राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य अवरोधित हो रहा है। 15 मार्च तक पीडब्लूडी की भूमि पर से कब्जा स्वयं हटाने का निर्देश देते हुए सहयोग मांगा अन्यथा प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा।