बावनवीर मंदिर में 23 मार्च को होगा भजन संध्या
जौनपुर। श्री बावनवीर हनुमान मंदिर समिति बलुआघाट की बैठक मंदिर प्रांगण में हुई जहां चैत्र नवरात्रि में मंदिर पर पूजन, अर्चन, साफ, सफाई आदि पर चर्चा हुई। अध्यक्ष अनवीन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया कि 23 मार्च दिन सोमवार को नवरात्रि एवं नवसंवत्सर पर भजन संध्या का आयोजन होगा। उक्त मौके पर महुला चैनल के कलाकार विजय प्यारे, देवी गीत गायक राजेश दादा, गुलाब राही, कुसुमलता, मनोज सोनी, राजेश तिवारी सहित अन्य कलाकार बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगायेंगे। इस अवसर पर महंथ बाबा बजरंग दास, संस्थापक नारायण दास मौर्य, अमित यादव, सर्वेश मौर्या, अवनीन्द्र यादव, मोनू त्रिपाठी, प्रवीण शर्मा, विक्की शर्मा, नन्हकू शर्मा, कशोर खन्ना, अशोक सिंह, दिलीप मौर्य आदि उपस्थित रहे। अन्त में समिति ने बाबा के भक्तों से उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील किया है।