पीडि़त अधिवक्ता ने S.P से लगायी गुहार
जौनपुर। स्थानीय दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अनिल कन्नौजिया ने शनिवार को आरक्षी अधीक्षक से मिलकर पत्रक सौंपते हुये गुहार लगायी है। उनके अनुसार नेवढि़या थाना क्षेत्र के गुतवन का प्रधान अनुसूचित जाति का है जो गोलबंद किस्म का है। उसके यहां तमाम आपराधिक छवि वाले आते हैं जिसके चलते वह मनबढ़ई करता है। घटना बीते 20 मार्च की है। वह अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि रास्ते में प्रधान का एक बदमाश किस्म का साथी अपने कुछ सहयोगियों के साथ रोक लिया जो गाली देते हुये 1 लाख रूपये की मांग करने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों के पहुंचने पर वह भाग गये लेकिन जाते समय धमकी देते गये। इससे प्रार्थी सहित उसके परिवार पर खतरे का बादल मंडरा हुआ है जिसको लेकर पीडि़त अधिवक्ता ने आरक्षी अधीक्षक से गुहार लगायी है।