‘जय माता दी’ के जयघोष से शुरू हुआ चैत्र नवरात्रि
प्रथम दिन देवी मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
भक्तों ने मत्था टेक मांगी मन्नतें, गूंजे घण्टे-घडि़याल
जौनपुर। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम सहित अन्य देवी मंदिरों पर लाखों भक्तों ने मत्था टेककर पूजन-अर्चन करने के साथ ही मन्नत मांगा। साथ ही शुभ कार्य करने का संकल्प भी लिया। चैकियां धाम में आज पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़ कतारबद्ध होकर खड़ी हो गयी जहां से धीरे-धीरे मंदिर परिसर में पहुंचने पर लोगों ने माता रानी के दरबार में मत्था टेका। पुरूषों की अपेक्षा महिलाआंे की संख्या कम नहीं रही जो पचरा गाते हुये माता रानी के दरबार की तरफ बढ़ रही थीं। मंदिर परिसर में घण्टे-घडि़यालों की गूंज सहित मां के जयकारों से पूरा वातावरण देवीमय रहा। इस दौरान भक्तों ने नारियल, चुनरी, माला, फूल, रोरी, रक्षा, धूप, मेवा, अगरबत्ती, फल आदि चढ़ाने के साथ मंदिर परिसर के बगल पूड़ी-हलवा की कढ़ाही भी की गयी। भोर में 4 बजे से उमड़ी भक्तों की भीड़ देर रात तक रही जिसमें विभिन्न जनपदों से लोग शामिल रहे। यही स्थिति नगर के परमानतपुर स्थित शक्तिपीठ मैहर देवी मंदिर पर भी रही जहां एक सुबह से लगी भक्तों की भीड़ पूजा होने तक डटी रही। दूर-दराज से आये भक्तों के लिये मंदिर प्रांगण में जहां व्यवस्थाएं रहीं, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मियों के अलावा स्काउट व गाइड के बच्चे काफी मुश्तैदी से डटे रहे। इन मंदिरों के अलावा सिटी स्टेशन के पास स्थित काली मंदिर, शाही पुल के पश्चिम तरफ बजरंग घाट पर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने घरांे में कलश की स्थापना किया जहां पाठ का आयोजन हुआ।
