जल्द पूरा किया जाय सौन्दरीकरण का कार्य : DM
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कल देर रात नगर में चल रहे सौन्दरीकरण एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान का मौके पर जाकर हकीकत जानी सर्वप्रथम जेसीज चौराहे का निरीक्षण किया तथा तीन दिन के भीतर सड़क को पाटकर पीच करने का निर्देश अधि0अभियन्ता लो0नि0वि0 बी0डी0गुप्ता को दिया तथा सड़क के किनारे विद्युत पोल को भी 20 मार्च के भीतर विस्थापित करने का निर्देश सहायक अभियन्ता को दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बडी मस्जिद (लकडी की टाल) के निर्मित हो रही सड़क एवं अतिक्रमण का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बडी मस्जिद के सामने सडक पर अतिक्रमण करने वालों को सचेत किया कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण निधारित स्थान तक हटा ले ताकि नगरपालिका द्वारा नाली निर्माण/सड़क की मरम्मत करायी जा सके। कोतवाली के पास विद्युत टान्सफार्मर पोल आदि को कोतवाली के पीछे अन्दर विस्थापित करने के साथ ही ओलन्दंगज आदि पर विद्युत पोल को विस्थापित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी कोतवाली से चहारसू सद्भावना मोड तक पैदल चलकर जायजा लिया। सहायक अभियन्ता विद्युत को सड़क पर लटके तार/केविल को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। चहारसू चौराहे पर टेलीफोन के सड़क पर पोल को हटवाने का निर्देश अधि0 अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला को दिया। शहर में आये दिन जाम की समस्या के निजात के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, कोतवाल सी0बी0 सिंह, ट्राफिक सबइंस्पेक्टर के साथ जिलाधिकारी कोतवाली से चहारसू सद्भावना मोड, ओलंन्दगंज आदि का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारी/अधि0अधिकारी को जगह-जगह बैरियर लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहें।