'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Thursday, 12 March 2015


पुलिसलाइन में योग प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति



पुलिसलाइन में योग प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति। (File Photo)


जिले में तैनात पुलिसकर्मियों का मोटापा कम करने और उन्हें तंदरुस्त रखने के लिए पुलिस विभाग जल्द एक नई योजना पर अमल करने जा रहा है। पुलिसकर्मियों की फिटनेस बनाने और उन्हें तनावमुक्त रखने के लिए अब योग का सहारा लिया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि योग के माध्यम से न केवल पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से फिट रहेंगे बल्कि उन्हें मानसिक तनाव से भी निजात मिलेगी।

जिले में लगभग 1400 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। इनमें से लगभग आधे से ज्यादा की तैनाती जींद की पुलिसलाइन में है और बाकी की तैनाती पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में है। इन पुलिसकर्मियों का शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहना बहुत जरूरी है। ऐसा होने पर ही वह अपनी बेहद कठिन ड्यूटी को बेहतर और कारगर तरीके से कर पाएंगे।

पुलिस कर्मचारियों का स्वास्थ्य अगर ठीक नहीं रहेगा तो इसका सीधा असर उनके काम और ड्यूटी पर पड़ेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिन हालात में पुलिसकर्मियों को काम करना पड़ता है उनमें उनका दोनों तरह से फिट रहना बेहद जरूरी है। इसे देखते हुए ही अब पुलिस विभाग ने उनकी फिटनेस का लेवल बढ़ाने के लिए उन्हें योग की तरफ ले जाने का फरमान जारी किया है। योग करने से स्वास्थ्य के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहेगा और यह कार्यप्रणाली में कारगर साबित होगा।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि पुलिस लाइन में योग के प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री से भी निर्देश आए हैं। वह जल्द इन निर्देशों पर अमल करते हुए पुलिस कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। पुलिसकर्मियों का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना बेहद जरूरी है। वह खुद इसे लेकर काफी गंभीर हैं।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *