अभियान चलाकर बिजली खम्भे के पास से हटाये गये जर्जर तार
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के आदेश एवं बिजली विभाग के एक्सईएन विनोद सिंह के दिशा निर्देशन में पूरे नगर क्षेत्र में जर्जर एवं लटकते तार को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते सोमवार से एसडीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर जगह-जगह बिजली खम्भे के आस-पास के जर्जर एवं लटकते तार को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में टाउन तृतीय के एसडीओ संजय गुप्त के नेतृत्व में निकली टीम ने नखास, ओलन्दगंज, जोगियापुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में लटकते व जर्जर तार को हटाने का अभियान चलाया। देखा गया कि इस दौरान बिजली खम्भे के पास से लेकर घरों, दुकानों से निकलकर आने वाले लटकते तार को एक बनाकर खम्भे मंे जोड़ा गया। इस मौके पर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिवस नगर में किये गये निरीक्षण के दौरान लटकते तार को देखते हुये जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया है। उनकी मंशा है कि नगर के सौंदर्यीकरण के क्रम में लटकते तार को हटाया जाना अति आवश्यक है जिसके क्रम में बिजली विभाग द्वारा यह अभियान चलाया गया। इस मौके पर जेई अजीत पटेल, श्याम मिलन यादव के अलावा लाइनमैन संतराम, बब्बू, ओम प्रकाश, जयसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।