राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 अप्रैल को
जौनपुर। मृदुल मिश्र सिविल जज सीडि/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालन अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किसी विशिष्ट विषयवस्तु/प्रकरण के सम्बन्ध में मासिक रूप से आयोजित कराया जाय। उक्त के अनुक्रम में माह अप्रैल में मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्रम एवं पारिवारिक वादों को प्रमुखता प्रदान करते हुये 11 अप्रैल को किया जायेगा। उन्होंने वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अपील किया कि अपने वादों का निस्तारण 11 अप्रैल को आयोजित मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करावें तथा इस मौके का लाभ उठावें।