इलाहाबाद काण्ड के विरोध अधिवक्ता लामबंद न्यायालयी कार्य हुआ ठप्प
जौनपुर। इलाहाबाद में पुलिस इन्सपेक्टर द्वारा की गयी अधिवक्ता की हत्या के विरोध में आज जौनपुर के कलेक्ट्रट और दीवानी बार के अधिवक्ताओं में खासा गुस्सा देखा गया। दोनो बार एसोशियेशन ने बैठक कर इस हत्या काण्ड की घोर निन्दा करते हुए हड़ताल किया। कलेक्टेªट अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर डीएम और एसपी आफिस पर जाकर पुलिस विरोधी नारेबाजी किया। वही दीवानी न्यायालय के वकीलों ने भी बैठक करके मृतक अधिवक्ता के परिजनो को पच्चास लाख रूपये मुआवजा और आरोपी दरोगा को सजाएं मौत की मांग किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टेªट बार के अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष यूपी ंिसंह की अध्यक्षता में एक बैठक किया । बैठक में अधिवक्ता हत्या काण्ड की कड़ी निन्दा करते हुए जोरदार विरोध प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी महेन्द्र सिंह विरेन्द्र प्रताप सिंह महामंत्री रविन्द्र सिंह आनंद मिश्रा संतोष श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
उधर दीवानी बार में संघ अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता एक शोक सभा आयोजित किया गया। उसके बाद दीवानी परिसर में ही जुलूस निकालकर पुलिस प्रशास और प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाने के साथ आरोपी दरोगा के पुतले को फांसी पर लटकाकर विरोध प्रर्दशन किया।
इस मौके पर महामंत्री जयप्रकाश सिंह पूर्व अध्यक्ष आमोद सिन्हा देवानंद मिश्रा हिमान्शु श्रीवास्तव रविन्द्र विक्रम सिंह मनीष सिंह प्रशांत पकज राजेश श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया।
.jpg)