दक्षिणा काली मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़
जौनपुर। शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित सिटी रेलवे क्रासिंग के निकट मडि़याहूं पड़ाव पर स्थापित मंदिर में विराजमान श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मंदिर का दर्शन-पूजन करने के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देखा जाता है कि नवरात्रि के मद्देनजर मंदिर का कपाट प्रातः खुल जाता है जहां भक्त पहुंच जा रहे हैं जो नारियल, चुनरी, माला, फूल, अगरबत्ती आदि लेकर मत्था टेककर मन्नत मांग रहे हैं। वर्ष 1984 में स्थापित मंदिर के संचालक भगवती सिंह का कहना है कि यह स्थलीय काली जी की सनातनी सिद्धपीठ है जो भक्तों के भाग्य का नवसृजन कर देती है। उन्होंने बताया कि इस चैत्र नवरात्रि में 26 मार्च दिन गुरूवार को कालरात्रि का दिन है जो सप्तमी है। यह दिन मां ककाली का सर्वशक्ति व सौभाग्य प्रदायक है। इस दिन मां का दर्शन, पूजन, अर्चन जीवन को ज्योर्तिमय व मंगलमय कर देता है। पूर्ण श्रद्धा एवं अटल विश्वास के साथ मां उपासना सदैव कल्याणकारी होती है। अतः कलयुग में काली जी की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर तमाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
